अलीगंज। खेत में विचरण कर रहे सांड को ग्रामीण द्वारा भागने का प्रयास करने पर सांड ने हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे तत्काल उपचार हेतु प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना अलीगंज के नगला जैत निवासी 70 वर्षीय दयाराम पुत्र सरदार सिंह सुवह अपने खेत पर गए हुए थे। दयाराम ने देखा कि उनके खेत पर आवारा आवारा सांड का झुंड खेत चर रहा था जिनको दयाराम ने भागने का प्रयास किया। आवारा सांड को भगाने के दौरान सांड ने हमला बोल दिया जिससे दयाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण दयाराम के समीप पहुंचे जहां देखा कि दयाराम गंभीर हालत में पड़ा हुआ है उक्त ग्रामीणों ने आवारा सांडो को भागते हुए घायल दयाराम को तत्काल प्राइवेट अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने देखा कि दयाराम के पेट व सिर में गंभीर छोटे आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार देकर सर व पेट में टांके लगाए गए। परिजनों ने बेहतर उपचार हेतु दयाराम को फर्रुखाबाद ले आए।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश