साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर की जाएगी कार्यवाही
अलीगंज। अलीगंज कस्बे में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई।
नगर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत कुमार गुप्ता बॉबी ने शिकायतों का गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में सफाई कर्मचारी तथा जमादारों की बैठक करके उन सभी को हिदायत दी नगर में किसी भी वार्ड मोहल्ले से सफाई के संबंध में यदि शिकायत मिलती है संबंधित जमादारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा सफाई कर्मचारी के खिलाफ भी करवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया बरसात के दिनों में नगर में जल भराव की समस्या काफी रही जिसके कारण नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा उन्होंने बताया नगर में 40 से अधिक सीसी रोड प्रस्तावित है जिन्हें शीघ्र ही बनवाया जाएगा तथा जल भराव की समस्या ना हो इसके लिए अभी से सभी नाले नालियों की मरम्मत तथा साफ सफाई का कार्य अभियान के तहत कराया जाएगा।
उन्होंने नगर के लोगों से नगर को स्वच्छ बनाने के लिए अपील की है। बैठक में नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश