जमशेदपुर। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गुंजन कुमारी सिंहा के उपस्थिति में दिनांक 29 सितंबर 2024 को परसुडीह थाना प्रभारी फ़ैज़ अहमद के नेतृत्व में; आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि दुर्गा पूजा पंडाल में डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
पूजा समिति इसे शख्ति से पालन करेंगे। बताया जा रहा है कि डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को आने थे परंतु अन्यत्र व्यस्तता को लेकर बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक के दौरान पूजा समितियों ने सड़क पर पड़े गड्ढे एवं गंदगी के अंबार का निवारण की बात रखी।