अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर कराया मामला दर्ज

अलीगंज।थाना अलीगंज के मोहल्ला राधाकिशन निवासी विक्रम प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार नें थाना अलीगंज मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अपनी बहिन प्रियंका की शादी 14 अप्रैल 2022 को थाना कुरावली मैनपुरी के मोहल्ला महेशानन्दनगर निवासी विक्रान्त चौहान पुत्र राघवेन्द्र सिंह चौहान के साथ हिन्दू रीति रिवाज से सम्पन्न की थी।

शादी मे अपनी सामर्थ के अनुसार 25 लाख रूपये खर्च किये थे जिसमें हर जरूरत का सामान दिया था।

दिये हुए दान दहेज से प्रार्थी के ससुरालीजन पति विक्रान्त चौहान ससुर राघवेन्द्र सिंह चौहान पुत्र रामसनेही चौहान व सास सीमा चौहान पत्नी राघवेन्द्र सिंह चौहान देवर प्रियांसू चौहान, हिमांशू चौहान पुत्रगण राघवेन्द्र सिंह चौहान व ननद रिया चौहान तथा अमित पुत्र नामालूम, रिचा पत्नी अमित समस्त निवासी-मोहल्ला महेशानन्द नगर थाना कुरावली जिला मैनपुरी दिये हुए दान दहेज से खुश नहीं थे शुरूआत से प्रार्थी की बहिन प्रियंका से व्यापार करने के लिये 10 लाख रूपये अतिरिक्त दहेज की माँग करते थे और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताणित करते थे प्रार्थिया की बहिन को 28 सितम्बर को अतिरिक्त दहेज के लिये मारपीट व धारदार हथियार से लाठी डण्डो से मारना पीटना शुरू करा दिया।

प्रार्थी के घर वालों ने 1090 पर मोबाइल से कॉल की पुलिस ने रात्रि में पहुँचकर उपरोक्त लोगों को समझाया बुझाया। जब हम अपने घर वापस आ रहे थे तभी अलीगंज सरौठ रोड पर सुनसान रास्ते में राघवेन्द्र सिंह व विक्रान्त सिंह, अमित हम लोगों का पीछा करते हुए आये और कहा कि अगर तुम लोगो ने थाने जाकर कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुम सभी लोगों को जान से मार देगे। थाना पुलिस द्वारा मामला कि जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *