संतकबीरनगर। बुधवार को “गांधी जयंती” व “पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती” के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तस्वीर का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा गार्द द्वारा सलामी दी गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने एवं सत्य अहिंसा का व्रत लेने तथा जाति भेदभाव कुरीतियों को त्यागने एवं निर्बल वर्ग के उत्थान हेतु कार्य करने का शपथ दिलाया गया तथा सम्बोधन किया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय के संबंध में बताते हुए अनुसूचित जाति,जनजाति के उत्थान एवं भावनात्मक एकता पर बल देते हुए राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला गया । महिलाओं के उन्नति के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए मार्गों का अनुसरण करने, दहेज प्रथा को समाप्त करने तथा अश्लील साहित्य प्रकाशन बंद करने के लिए अभियान चलाए जाने के संबंध में भी बताया गया । जाति, रंग आदि समस्त भेदभाव को मिटाकर एकता स्थापित करने का प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया । सभी का कर्तव्य है कि इस भेदभाव की दुर्भावना को पास न भटकने दें, सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग भारत के नागरिक हैं और उनमें पारस्परिक सद्भाव एवं एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है सम्बोधन में बताया गया । सम्बोधन के उपरांत समारोह में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों क्रमश: दिलीप कुमार, सनोज कुमार, पिन्टू, कृष्णा, रवि कुमार को वस्त्र(सॅाल) वितरण कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी मेंहदावल केशवनाथ, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन प्रियम राजशेर पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक शशिकान्त ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
जनपद के समस्त सर्किल कार्यालय, थानों, पुलिस चौकियों व फायर स्टेशनों पर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल, थाना, चौकी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर का अनावरण कर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी जो समारोह में सम्मिलित हुए को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय के बारे में बताया गया व महात्मा गांधी के उपरोक्त विचारों को बताया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया।