156 रन बनाकर एटा की टीम ने मैनपुरी टीम से की विजय प्राप्त
अलीगंज।विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।
अलीगंज कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में स्वर्गीय नितिन भारद्वाज मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन चेयरमेन एसआरएस ग्रुप पंडित विष्णु शर्मा, विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर और आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एटा और मैनपुरी की टीम ने प्रतिभाग किया।
दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया जिसमें एटा टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। एटा टीम ने 10 ओवरों मे 156 का स्कोर बनाकर अपनी प्रतिद्वंद्वी मैनपुरी टीम को चैलेंज किया। जहां मैनपुरी की टीम 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 96 रनों से एटा की टीम ने मैनपुरी टीम से जीत हासिल की।
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 12 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता गोपाल शर्मा, विधायक पुत्र सूरज राठौर, संजय गुप्ता, लवी गुप्ता, लोकपाल सिंह शाक्य, आशीष मिश्रा, गोपाल दीक्षित, अमन गुप्ता, संजय गुप्ता, हनी गुप्ता विकास मिश्रा सहित अन्य लोगों ने मैच का लुफ्त उठाया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश