अलीगंज।राजस्व संग्रह सीजनल आमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने सामयिक संग्रह अमीन एवं सेवको के विनिमिती करण को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अलीगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
राजस्व संग्रह सीजनल आमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि सामियिक संग्रह अमीन तथा सेवक वर्षों से दिहाड़ी मजदूर की तरह सरकारी कार्य करते चले आ रहे हैं जब कि इनके विनिमिती करण होने से सरकार पर बहुत कम अतिरिक्त व्यय होगा और सभी सरकारी कार्य सुचारू रूप से सभी खाली पद भरने से पूर्ण हो जायेंगे जब कि पिछली सरकारों ने 85 प्रतिशत विनिमिती करण करा था।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश