घरों में पूजा-अर्चना के साथ नौ दिन की अखंड ज्योति जागृत कर रखे उपवास
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र मे शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ अच्छी खासी देखने के लिए मिली। भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर फल, माता की चुनरी, नारियल और मिठाई का भोग लगाया। घरों में लोगों ने कलश स्थापना करने के बाद हवन और यज्ञ किया।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अलीगंज कस्बे सहित ग्रामीण आँचलों के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही थी। सुबह तड़के ही लोगों ने घरों में सफाई और नित्यकर्म के बाद उपवास रखकर अखंड ज्योति प्रज्वलित की। विधि-विधान से पूजा कर मंदिरों में मां शैलपुत्री का जलाभिषेक किया।
अलीगंज कस्बे के मैन बाजार स्थित काली मंदिर, गामादेवी मंदिर, किनोडी खैराबाद स्थित देवी मंदिर, अमरोली रतनपुर में मातारानी मंदिर में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की कतारें लगी नजर आईं। हाथों में पूजा की थाल सजाकर और जल का पात्र लेकर महिला-पुरुष मंदिर पहुंचे। माता रानी की प्रतिमा पर जलाभिषेक व पूजा कर आरती उतारी। पूजा-अर्चना कर माता से कामनाएं मांगी चारों ओर पूजा सामग्री, धूप आदि की सुगंध महक रही थी। घरों में पूजा-अर्चना के साथ नौ दिन की अखंड ज्योति जागृत की गई और आस्था के साथ तमाम श्रद्धालुओं ने नौ दिन के उपवास भी शुरू किए हैं।
9 दिन तक भागवत कथा का होगा आयोजन
विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के मैन बाजार स्थित काली मंदिर पर भागवत कथा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जो नवमी तक निरंतर चलता रहेगा। कथावाचक आचार्य प्रशांत सद्गुरु शरण जी के मुखारविंद द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जाएगा। भागवत कथा के संयोजक दिनेश चंद्र गुप्ता और अध्यक्ष बृजेश गुप्ता और राजू, स्वर्णकार राकेश गुप्ता द्वारा आने वाले भक्तों के लिए पूर्ण इंतजाम किए गए हैं जिससे भक्तगणों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और मातारानी के कथा का लाभ ले सके।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश