जुआ खेलते हुए 12 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अवैध शस्त्र, नकदी बरामद

बहराइच

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला को गोपनीय सूचना की प्राप्ति अनुसार प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में गठित स्वाट व कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते समय 12 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, मौके से रुपये 41,550/- नगद, ताश के पत्ते, 01 पिस्टल .32 बोर व कारतूस, 01 तमंचा .315 बोर व 10 अदद दो पहिया वाहन, 13 अदद मोबाइल फोन बरामद ।

• घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 03.10.2024 को पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गोपनीय सूचना के उपरान्त प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता तिवारी, स्वाट व कोतवाली देहात पुलिस के साथ टीम गठित कर, मोहल्ला नाजिरपुरा, थाना कोतवाली नगर स्थित चुन्नन उर्फ गोगे पुत्र अजीज की बेकरी फैक्ट्री के अंदर दबिश दी गयी ।

जहाँ पर चुन्नन उर्फ गोगे व उसकी पत्नी तबस्सुम बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रही थी । उक्त बेकरी के अन्दर जुआ खेल रहे 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से कुल रूपये 41,550/- नगद, ताश के पत्ते, मोबाइल फोन तथा मोहम्मद हसीब पुत्र नफीस निवासी सत्तीकुआं थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व तबस्सुम पत्नी चुन्नन उर्फ गोगे निवासी नाजिरपुरा किला, थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के कब्जे से एक अदद पिस्टल कन्ट्रीमेड .32 बोर व 02 अदद कारतूस जिन्दा बरामद किया गया ।

मौके से बरामद 10 अदद दो पहिया वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया । उक्त के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-335/2024 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

• उक्त प्रकरण में क्षेत्र में बड़े स्तर पर खेले जा रहे जुआ की जानकारी के बावजूद, प्रभावी कार्यवाही न करने के कारण प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मनोज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी बशीरगंज उपनिरीक्षक नैपाल सिंह, सम्बन्धित बीट के मुख्य आरक्षी आनन्द कुमार व आरक्षी विजय कुमार थाना कोतवाली नगर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए उनके विरुद्ध जाँच आसन्न की गयी ।

• गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
(गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 04 सार्वजनिक जुआ अधिनियम)
1. विक्की खान उर्फ अतीक निवासी सलारगंज ईदगाह रोड दरगाह शरीफ बहराइच
2. मुन्ना कुमार उर्फ बाल्मिकी निवासी चिक्कीपुरा छोटी तकिया कोतवाली नगर बहराइच
3. आकाश साहू पुत्र प्रदीप साहू निवासी चिक्कीपुरा छोटी तकिया कोतवाली नगर बहराइच
4. प्रिंस तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी अठकोनवा चौराहा निकट नाजिरपुरा कोतवाली नगर बहराइच
5. मो0 सनी पुत्र जहीर खाँ निवासी जोशियापुरा कोतवाली नगर बहराइच
6. मो0 आरजू पुत्र अब्दुल हयात निवासी फुटहा कोतवाली देहात बहराइच
7. जन्नू खाँ पुत्र नसीम खाँ निवासी रोडवेज नाजिरपुरा कोतवाली नगर बहराइच
8. चांद खाँ पुत्र नन्हू निवासी मोहल्ला किला निकट महाजनी नगर बहराइच
9. मो0 हनीफ उर्फ शानू पुत्र मो0नसीम निवासी गुदड़ी कोतवाली नगर बहराइच
10. मो0 जुबेर पुत्र अली हुसैन निवासी रोडवेज नाजिरपुर कोतवाली नगर बहराइच
(गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 04 सार्वजनिक जुआ अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम)
11. तब्सुम पत्नी चुन्नुन उर्फ गोगे निवासी नाजिरपुरा किला कोतवाली नगर बहराइच
12. मो0 हसीब पुत्र नफीस निवासी सत्तीकुआ कोतवाली नगर बहराइच

• अनावरित अभियोग का विवरण-
– मु.अ.सं. 335/24 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, कोतवाली नगर बहराइच

• गिरफ्तारी का स्थान व समय-
– गिरफ्तारी स्थान- चुन्नन उर्फ गोगे पुत्र अजीज की बेकरी फैक्ट्री, नाजिरपुरा, कोतवाली नगर बहराइच
– दिनांक- 04.10.2024 समय- 00.05 बजे

• बरामदगी का विवरण-
1. फड़ से 32110/- रूपये नगद
2. ताश के कुल 312 पत्ते
3. जामा तलाशी से 9440/- रूपये
4. 01 अदद तमंचा .315 बोर (मो0 हसीब के कब्जे से)
5. 01 अदद पिस्टल कन्ट्रीमेड .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस (तबस्सुम के कब्जे से)
6. 10 अदद दो पहिया वाहन
7. विभिन्न कम्पनियों के 13 अदद मोबाइल फोन

• गिरफ्तारी टीम:-
1. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती हर्षिता तिवारी
2. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक राज सिंह यादव

• स्वाट टीम:-
1. उ0नि0 दिवाकर तिवारी
2. उ0नि0 अनुज त्रिपाठी
3. हे0का0 आनन्द यादव
4. हे0का0 विनय कन्नौजिया
5. का0 देवेन्द्र मिश्रा
6. का0 सौरभ त्रिपाठी

• कोतवाली देहात:-
1. उ0नि0 अमित प्रकाश
2. उ0नि0 विपिन सिंह
3. म0उ0नि0 कोमल
4. हे0का0 गिरिजेश यादव
5. हे0का0 नागेन्द्र यादव
6. का0 प्रवेश यादव
7. का0 चन्द्रिका
8. का0 सुनील
9. का0 राम नगीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *