डांडिया में घुसकर माहौल बिगड़ने की कोशिश में युवकों की पिटाई : पुलिस में रिपोर्ट

सुनील बाजपेई
कानपुर । यहां बीती रात डांडिया के दौरान घुसकर माहौल बिगड़ने की कोशिश में गैर समुदाय के बताए जाने वाले दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना में पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।

आयोजकों ने मुस्लिम होने के शक में दोनों युवकों से आधार कार्ड मांगे, लेकिन वो दिखा नहीं पाए जिसके बाद दोनों को घेर लात-जूतों से पीटा। कपड़े फाड़ दिए। दोनों बचने के लिए बाजार की तरफ भागे, तब भी नहीं छोड़ा। पूरा मामला स्वरूप नगर इलाके का है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अभी तक दोनों की युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर में डंडिया कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें आधार कार्ड और पास देखकर एंट्री दी जा रही थी। रात में अचानक एक साथ ज्यादा लोग पहुंच गए, फिर नाम पूछ-पूछकर एंट्री दी गई।

आयोजकों का कहना है- एंट्री के वक्त दोनों युवकों ने गलत नाम बताए। माथे पर टीका भी लगवाया।
इस कार्यक्रम के दौरान उनकी एक्टिविटी संदिग्ध दिखाई पड़ी। इसके बाद दोनों से आधार कार्ड दिखाने को कहा गया, लेकिन वे आनाकानी करने लगे। कहने लगे कि हम लोग आधार कार्ड नहीं लेकर आए हैं। उसने कुछ सवाल पूछे गए। उसका भी दोनों जवाब नहीं दे पाए। बाद में पता चला कि दोनों युवक गैर समुदाय के हैं। फिलहाल पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *