मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत “कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम” का किया गया आयोजन

संतकबीरनगर।जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया है कि मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन मे “कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम” का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में किया गया। जिसमें कुल 09 नवजात बालिका शिशुओं के माता-पिता को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सुधा पत्नी अरुण कुमार ग्राम गड़सरपर पोस्ट पड़रिया, जिला संत कबीर नगर, मेहनाज पत्नी मकसूद आलम ग्राम जंगल उन पोस्ट बड़गो, जिला संत कबीर नगर,मनोरमा कुमारी पत्नी अरुण कुमार ग्राम मोहिउद्दीनपुर संत कबीर नगर, नेहा कुमारी पत्नी बैजनाथ ग्राम चकदही संत कबीर नगर, पूनम कुमारी पत्नी बुद्धेश कुमार ग्राम सेमरा सहजनवा गोरखपुरअर्चना पत्नी अशोक ग्राम नेदुला मिश्रौलिया संत कबीर नगर शकुंतला पत्नी धीरज ग्राम सहसराव माफी पोस्ट चकदही जिला संत कबीर नगर खुशबू पांडे पत्नी भास्कर पांडे पता हाइडल कॉलोनी संत कबीर नगर सरिता पत्नी अजीत कुमार ग्राम मडिया खलीलाबाद संत कबीर नगर को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ0 रेनू यादव चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर, मिशन वात्सल्य योजना से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अधिकारी, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर व चिकित्सालय एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *