मुस्लिम समुदायों ने किया प्रदर्शन, फाड़े पोस्टर, की फांसी की मांग
जमकर नारेबाजी करते हुए किया आक्रोश व्यक्त, प्रशासन नें संभाला मोर्चा
अलीगंज।पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी से मुस्लिम समाज में रोष है। सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सरकार को भेजा है जिसमें महंत नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के साथ फांसी देने की मांग की है।
अलीगंज कस्बे के अंसारी मोहल्ला स्थित जुनैद मियां के आवास पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए और महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर रोष व्यक्त किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के पोस्टर फाड़े और जमकर जूतों से मार लगाई। फांसी की मांग करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।
जुनैद मियां के आवास पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों नें एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता और क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर को सौपा है जिसमें कहा कि समस्त मुस्लिम समाज अलीगंज की जानिब से आपको बज़रिये ज्ञापन आपको इतला दी जाती है की हम मुस्लिम समाज के धर्म के रचयता हज़रत मोहम्मद साहब की शान में पहले तो बाबा रामगिरी ने गलत शब्दावली का प्रयोग किया उसके बाद महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने खुले आम गलत शब्दावली व अपमानजनक टिप्पणी की है जिसका हम मुस्लिम समाज के लोग घोर निंदा करते है।
बाबा रामगिरी और महंत यति नरसिंहानंद को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए फांसी देने की मांग की है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी निंदनीय है। महंत की ये करतूत मुस्लिम समाज के लोगों की धार्मिक आस्था को भड़काने के लिए की गई है। इससे समाज का माहौल खराब होगा।
मुस्लिम सामुदायिक के लोगों ने रखा बाजार बंद
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजार बंद रखा। बाजार बंद रहने से लोगों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकार अलीगंज सुधांशु शेखर सहित समस्त अलीगंज सर्किल का फोर्स मौजूद रहा। किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसका प्रशासन ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ मोर्चा संभाला और जुनैद मियां के आवास पर मुस्लिम समुदायों को रोककर उनसे ज्ञापन लिया।
जुनैद मियां ने कहा कि प्रशासन को एक ज्ञापन दिया है और विरोध दर्ज कराया है जुनैद मियां ने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को फांसी दी जाए अगर फांसी नहीं होती है तो फिर प्रदर्शन करेंगे इस बार धरने के साथ प्रदर्शन होगा। प्रशासन ने कहा है कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी हो गई है। ज़ब प्रशासन हमारा हर काम में सहयोग करता है मोहर्रम हो या कोई भी कार्य हो जब प्रशासन हमारा सहयोग करता है तो हमें भी प्रशासन का साथ देना चाहिए। उक्त प्रदर्शन में हाफिज इमरान अली, हाफिज तालिब खा, नबी मोहम्मद हफीज, गुड्डू साबिर, सलीम, शकूर अहमद, हनीफ खान सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश