नौ देवियों की झांकियां, व शिव तांडव रहा आकर्षण का केंद्र
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में काली माता मंदिर की 24वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर अनेकों प्रकार की झांकियों के साथ कलश यात्रा निकली गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला।
अलीगंज कस्बे के मैन बाजार स्थित काली माता मंदिर की 24वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। वर्षगांठ के अवसर पर 101 कलश यात्रा निकाली गई साथ है अनेकों प्रकार की मनमोहक झांकियां काली प्रदर्शन अखाड़ा, नौ देवियों की झांकियां, शंकर तांडव, आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा का शुभारंभ उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता और इंस्पेक्टर निर्दोष सिंह सेंगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान की गई। शोभा यात्रा से पूर्व पूजन दिनेश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष बृजेश गुप्ता द्वारा किया गया। झांकियां व कलश यात्रा मैन बाजार से होते हुए मोहम्मद गुलाम चंद, सुमेर चंद, मोहल्ला चतुर्भुज, मोहल्ला सुदर्शन दास, मातादीन चौराहा, गांधी चौराहा होते हुए माता मंदिर पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर एसडीएम जगमोहन गुप्ता, इंस्पेक्टर निर्दोष कुमार सेंगर, कस्बा इंचार्ज शिवकुमार, संयोजक दिनेश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, गौरव गुप्ता, उमेश गुप्ता सहित अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश