मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त हुई थी शिकायत तत्काल लिया संज्ञान
अलीगंज।अलीगंज क्षेत्र में मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर सीएमओ द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए अलीगंज में संचालित आई केयर सेंटर को सीज किया गया है।
थाना अलीगंज के ग्राम खरसुलिया निवासी सुरेश चंद्र पुत्र चेतराम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांधी चौराहे स्थित रघुराज आई केयर सेंटर पर विगत दिवस अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए गए थे। लेकिन आई सर्जन विशाल गुप्ता द्वारा लापरवाही के चलते गलत इलाज कर दिया गया. जिससे उनकी आंखों में काफी समस्या उत्पन्न हुई और आंखों की रोशनी चली गई।
जिसकी शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए शासन द्वारा सीएमओ एटा उमेश त्रिपाठी को जांच सौंप गई। सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और एसीएमओ अलीगंज डॉक्टर सर्वेश कुमार को निर्देशित किया।
सीएमओ उमेश त्रिपाठी की नेतृत्व में टीम गठित कर एसीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी लोकमान सिंह, मलेरिया निरीक्षक श्याम सुंदर, गांधी चौराहे पर स्थित रघुराज आई केयर सेंटर को सीज किया गया। इस दौरान एसडीएम जगमोहन गुप्ता, नायब तहसीलदार सतीश चंद्र सहित सर्किल का फोर्स मौजूद रहा।