– इजरायल से मंगाई मशीन बताकर जवान बनाने के नाम पर दर्जनों लोगों से करोड़ों लेकर
सप्ताह भर से पत्नी रश्मि के साथ फरार राजीव दुबे
सुनील बाजपेई
कानपुर। बुजुर्ग लोगों को भी जवान बनाने के बहाने कानपुर में दर्जनों लोगों से करोड़ों ठग लिए गए। यह सब कुछ कबाड़ के समान से बनाई गई मशीन को इसराइल का बता कर ठगी का शिकार बनाया गया ,जिससे लोग झांसे में आ गए और करोड़ों गवा बैठे। फिलहाल ठग दंपत्ति घर से फरार है, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश लगातार कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
करोड़ों की ठगी के इस चर्चित मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने पहुंचे लोगों ने अपने बयान दर्ज कराने शुरू कर दिए हैं I
सूत्रों के अनुसार जालसाज पति पत्नी ने लोगों को प्रेजेंटेशन के नाम पर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और फिर उनके सामने मशहूर शख्सियतों, राजनेताओं, खिलाड़ियों और बॉलीवुड के लोगों की काम करने की शक्ति, उनकी ख़ूबसूरती समेत कई पहलुओं को रखा।
पीड़ितों ने बताया कि झांसा देने के लिए ठग पति-पत्नी ने लोगों से कहा कि फिल्मी दुनिया के लोगों की चर्चा करते हुए कहा कि ये सभी लोग विदेश जाकर उसी थेरेपी के जरिये अपनी उम्र को मेन्टेन कर रहे हैं, जिसके लिए इजराइल से मशीन वो लेकर आये हैं।
पीड़ितों द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक जालसाज दंपति अपनी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का भी संचालन करते थे। जिसके जरिये लोगों को जोड़ने पर थेरेपी के लिए तय किये गए पैकेज में डिस्काउंट भी दिया जाता था। कुछ लोगों ने बताया कि प्रेजेंटेशन इतनी बेहतरीन थी कि हम फर्जी और असली में अंतर ही नहीं कर पाए।
पुलिस ने बताया कि सामने आने के 16 दिन में 20 पीड़ितों के शिकायती पत्र मिल चुके हैं जिनकी जांच जारी है। इस बीच पुलिस टीम दोनों की तलाश में छापे भी मार रही हैं लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।