छापेमार कार्रवाई में 5 लाख की दवाइयां हुई बरामद
खुलेआम हो रहा था स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
अलीगंज। अलीगंज कस्बे में सोमवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर ड्रग टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई थी। जिस दौरान सात बोरियां नकली दवाइयों की बरामद की गई थी। जिसकी जांच हेतु सैंपल भेजे गए। दवाइयां की सप्लाई आगरा के थोक मेडिकल विक्रेताओं, व ग्रामीण इलाकों के फर्जी डॉक्टर के यहां आधे से कम रैटों पर दवाइयां दी जाती थी।
अलीगंज कस्बे के मैन बाजार स्थिति प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर नकली दवाइयों की बिक्री की सूचना पर हाथरस के ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा एवम अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही की जिसमें कई सात बोरियां जिसकी कीमत 5 लाख 5 हजार रुपए हैं भरकर नकली दवाइयां बरामद हुईं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन संतोष कुमार द्वारा किया जा रहा था। जिसमे जन औषधि दवाईयों के अलावा अन्य दवाईयां भी बिक्री की जा रही थी।
अप्रैल में समाप्त हो गया था लाइसेंस, फिर भी बिक्री जारी
अलीगंज कस्बे के मैन बाजार स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाइसेंस अप्रैल 2024 में ही समाप्त हो गया था उसके बावजूद भी लाइसेंस के बिना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाइयों ले साथ साथ अन्य दवाइयां भी बेची जा रही थी। जो आगरा की थोक विक्रेताओं और ग्रामीण इलाकों के डॉक्टर को दी जाती थी। जो आए दिन किसी न किसी के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचती है।
ड्रग इंस्पेक्टर हाथरस राजकुमार शर्मा ने बताया कि छापी मार्ग कार्रवाई के दौरान सात बोरियां भरकर दवाइयां जब्त की गई जिसकी कीमत पांच लाख 5 रुपये हैं। जिसमें जांच करवाई हेतु 10 सैंपल भेजे गए हैं अग्रिम कार्रवाई जारी है
दिलीप सिंह