वन विभाग ने नुकसान का आकलन कर दर्ज कराई रिपोर्ट
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज के मितौलिया गांव के ही एक दबंग ने ट्रेक्टर के हैरो से हजारों नए पेड़ पौधे जोत कर बर्बाद कर दिए जैसे ही ये सूचना वन विभाग के अधिकारियों की मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच निरीक्षण किया और नामजद व्यक्ति के विरुद्ध अलीगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए एफआईआर पंजीकृत करवाई है।
वन विभाग के दरोगा अमित कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जुलाई माह में वृक्षारोपण अभियान के तहत पर्यावरण सुधार के लिए राजस्व विभाग ने वृक्षारोपण करने के लिए वन विभाग को साढ़े सत्रह बीघा भूमि दी थी जिसमे करीब पांच बीघा भूमि पर 3 सितंबर दिन गुरुवार को मितौलिया गांव के ओमकार पुत्र रतनपाल ने दबंगई के बल पर पेड़ पौधे ट्रेक्टर से जोत कर नष्ट कर दिए और राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया। वन की लगभग डेढ़ लाख की कीमत के पेड़ पौधे बर्बाद कर दिए। जैसे ही ये जानकारी बन विभाग को हुई तत्काल वन कर्मी मौके पर पहुंचे और नुकसान का निरीक्षण किया और लिखित रूप से सूचना अलीगंज थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की 1927 की धारा 5, और 27, भारतीय न्याय संहिता की 2023 धारा 329 (3), 324(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर से बताया कि मितौलियां गांव में वन विभाग द्वारा किए गए वृक्षारोपण को ट्रेक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने लिखित तहरीर दी है जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
दिलीप सिंह