पूजा से पहले खुशखबरी :पूर्वी सिंहभूम जिले के 271100 लाभुकों के बीच JMMSY राशि की तृतीय किश्त हस्तांतरित की गई।

झारखंड, जमशेदपुर। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ (JMMSY) के लाभुकों को तृतीय किश्त की राशि जिले में समारोहपूर्वक हस्ंतांरित की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, माननीय विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी शामिल हुए। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

10 लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्र

कार्यक्रम में जिले के 2 लाख 71 हजार 100 लाभार्थियों के बीच 27 करोड़ 11 लाख की राशि रिमोट दबाकर माननीय विधायक जुगसलाई द्वारा हस्तांरित की गई। साथ ही 10 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया एवं उपहार प्रदान किया गए। विधायक श्री कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक उत्थान की दिशा में कई योजनायें संचालित कर रही हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में माननीय मुख्यंमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार द्वारा संवेदनशील प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि राज्य में 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना से जोड़ा गया है। उन्होने सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देते हुए कहा कि लोग जागरूक हों और योजनाओं का लाभ जरूर उठायें। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि सभी महिलाओं को सरकार की योजनाओं से जुड़ना चाहिए। 18-50 वर्ष की महिलाओं- बेटिओं को आर्थिक सहयोग के रूप में राज्य सरकार द्वारा ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ का लाभ दिया जा रहा है उक्त योजना का लाभ उठाएं।

आईए जानते हैं क्या कहते हैं लाभुक :

मीडिया से बातचीत के दौरान लाभुक बोले- झारखंड राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हम महिलाओं के सम्मान के लिए झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के माध्यम से प्रतिमाह ₹1000 प्रदान कर रही है इसके लिए हम हेमंत सरकार का आभारी है परंतु हैरानी की बात तो यह है की बैंक अपने फायदे के लिए उस राशि में से बगैर इजाजत के बीमा के नाम पर पैसे काट ले रही है। इसे क्या कहा जाए साइबर क्राइम या बैंक क्राइम! लाभुकों ने इस पर सरकार से अंकुश लगाने की मांग की है तथा कांटे के सभी पैसे खाते में ब्याज समेत वापस करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!