33वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

राम बिलास निषाद

ओबरा (सोनभद्र) मंगलवार दिनांक 08/10/2024 को स्थानीय गांधी मैदान में तीन दिवसीय 33वीं जनपदीय माध्यमिक विधालयी एथलेटिक्स एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें जिले की विद्यालयों से आए छात्रों,और खिलाड़ियों ने अपने कलाकृतियों का उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांघी स्टेडियम में किया गया, जहां बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। आयोजन के पहले दिन 800 मीटर दौड़ में मधुपुर के सत्येंद्र यादव प्रथम, कसया के पंकज यादव दूसरे था मधुपुर के अमरजीत चौहान के तीसरे स्थान पर रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसमें लोक नृत्य, गायन और नाटक का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ई आरके अग्रवाल, जिला खेल अधिकारी एवम तमाम विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन भाषण सीजीएम ने युवाओं को खेल और संस्कृति के महत्व के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स एवं कबड्डी आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिसमें जिले भर से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, संगीत और अन्य कलात्मक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है। कार्यक्रम की मेजबानी कर रही पीएम श्री राजकीय कन्या बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा भावना शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन जिले के युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक एके राय,जलपुरुष रमेश सिंह यादव, खेल शिक्षक सोनी,रोली त्रिपाठी सहित तमाम प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *