स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बालिकाओं को बताएं गुर

आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में सहायक होते हैं स्काउट प्रशिक्षित

अलीगंज। अलीगंज के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं को स्काउट गाइड के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं के आत्मरक्षा हेतु गुर सिखाये गए।

अलीगंज के जाजलपुर में स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आज दूसरे दिन कैंप में सोनी गाइड कैप्टन द्वारा छात्राओं को टेंट बनाना, ध्वजारोहण, गांठे लगाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना, मीनार बनाना और आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।

कैंप के समापन समारोह में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संजय मिश्रा ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया और कहा बच्चे राष्ट्र धरोहर हैं स्काउट के प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता बढ़ती है और इसके साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों से बचने में भी सहायक भी होते हैं।

स्काउट प्रशिक्षित बच्चों में व्यवहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही साथ रचनात्मक ज्ञान का भी विकास होता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रमिला वार्डन, शिक्षक शिक्षिकाएं शिखा रावत, उपासना, शैलेश, विनीता, नीलम मिश्रा, दिनेश भारती, रुचि सक्सैना, नरेंद्र सिंह, राजू सिंह उपस्थित रहे।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *