बच्चों ने दी माँ दुर्गा के नौ अवतार की मोहक प्रस्तुति

दयालबंद पंजाबी कालोनी की लेडीज़ सर्किल का रंगारंग आयोजन

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। देशभर में नवरात्रि का पर्व भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है । छत्तीसगढ़ का बिलासपुर शहर भी इससे अछूता नहीं है। शहर में दुर्गा पूजा का उत्सव बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर में चारों ओर माता के पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को विधि विधान से स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर अकर्षक झांकियां भी तैयार की गई हैं।

पंजाबी कॉलोनी दयालबंद में भी माता रानी का विशेष पंडाल सजाया गया है जिससे सभी भक्तों में इन दिनों उत्साह के साथ भक्तिमय माहौल बना हुआ है । पूरे श्रद्धा भाव से सुबह शाम माता रानी की आरती एवं पूजा अर्चना की जा रही है। पंजाबी कालोनी लेडीज़ सर्किल की ओर से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चों एवं बड़ों के द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है। इस अवसर पर विशेष तौर पर दुर्गा माता के नौ अवतार के रूप में छोटे-छोटे बच्चों को महिषासुर का वध करने के लिए झांकी तैयार की गई। इस झांकी में नौ दुर्गा के रूप में नारी शक्ति एवं साहस का प्रदर्शन किया गया है ।

झांकी में शिफत, हरलीन, हर्षी, आशु, मीसा, सुख, बनीत, हब्बी और हरलीन ने माता के नौ रुपों की शानदार प्रस्तुति दी है।पंजाबी कालोनी लेडीज़ सर्किल की दलजीत सलूजा ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा और उनके कई अवतारों की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इन नौ देवियों के प्रत्येक रूप में अपार शक्ति मौजूद है और जब वे सभी मिल जाती हैं, तो वे देवी दुर्गा का रूप धारण कर लेती हैं।

नौ देवियों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री शामिल हैं। इस नवरात्रि में गरबा का विशेष आयोजन भी किया गया है जिसमें सभी बच्चे एवं बड़े उत्साह से भाग रहे हैँ। इस दुर्गोत्सव को सफल बनाने के लिए पंजाबी कॉलोनी स्थित सभी सदस्यों ने अपना सहयोग देकर
कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *