छग सरकार दिवंगत पत्रकार की पत्नी को दे सरकारी नौकरी: शाहनवाज

रायपुर:भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने कहा कि नितिन चौबे मेरे छोटे भाई थे और उन्होंने संगठन के प्रति हमेशा समर्पण प्रदर्शित किया। वे एक सहज, सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान लाकर दूसरों के लिए तत्पर रहते थे। श्री चौबे एक दिलखुश मिजाज और दरियादिल इंसान थे। उनके निधन से जो कमी आई है, वह कभी पूरी नहीं हो सकेगी।

शाहनवाज हसन ने आगे कहा कि BSPS नितिन के परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। संगठन की ओर से उनके परिजनों के लिए जो भी सहयोग संभव होगा, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से दिवंगत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा के माध्यम से उठाया।

आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में, जिसमें BSPS के सदस्य और विभिन्न पत्रकार शामिल हुए, नितिन चौबे के योगदान को याद करते हुए शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के लिए समर्थन की घोषणा की।

नितिन चौबे के असामयिक निधन की खबर सुनते ही संगठन ने आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। सभी सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। नितिन के परिवार को मानसिक और आर्थिक स्थिरता प्रदान करने के लिए सरकारी सहायता का प्रयास जारी रहेगा, ताकि उनकी धर्मपत्नी और बेटे के लिए एक सुनिश्चित आय का संसाधन उपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *