डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई आयोजित

संतकबीरनगर।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा के दौरान वर्ष 2024-25 में कराये गये वृक्षारोपण स्थलों का जिओटैगिंग शत-प्रतिशत कराने हेतु समस्त विभागों को निर्देशित किया गया। प्रत्येक विभाग को एक वृक्षारोपण स्थल को अंगीकृत करने/गोद लेने एवं उसकी सिंचाई, सुरक्षा एवं रख-रखाव करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त वृक्षारोपण स्थलों का गणना पंजिका बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में नगर उपवन बनाये जाने के सम्बन्ध में समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि नगर उपवन से सम्बन्धित डी0पी0आर0 तैयार कर लिया गया है तथा उक्त डी0पी0आर0 को जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा अनुमादित कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में रोपित पौधों के लिए ‘‘पेड़ बचाओ अभियान‘‘ 03 अक्टूबर 2024 से 14 जनवरी 2024 तक शासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागाध्यक्ष को ‘‘पेड़ बचाओ अभियान‘‘ के सम्बन्ध में निर्देश दिया जा चुका है।
जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन के अन्तर्गत एम0आर0एफ0 सेन्टर निर्माण हेतु भूमि प्रबन्धन, साथ ही स्थानीय निकाय के विभिन्न क्षेत्रों से जनित नगरीय ठोस अपशिष्ट के एकत्रण तथा अन्तिम निस्तारण तक परिवहन किये जाने हेतु सेकेण्ड्री स्टोरेज फैसेलिटीज एवं उसकी कम्पोस्टिंग/आर0डी0एफ0, लिगेसी वेस्ट की स्थिति पर चर्चा की गयी। कन्स्ट्रक्शन डिमोलेशन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन, ई-वेस्ट प्रबन्ध, जैव चिकित्सा प्रबन्धन नियम, 2016 के अनुपालन की स्थिति के अन्तर्गत उसका एकत्रण, पृथक्कीकरण एवं निस्तारण पर चर्चा की गयी। जनपद में बायोमास/गार्वेज दहन से जनित उत्सर्जन के नियन्त्रण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में वाहनों से जनित उत्सर्जन हेतु किये गये उपायों की समीक्षा की गयी। उन्होंने बखिरा झील में गिरने वाले 03 नालों (बखिरा नाला, बरईपार नाला एवं बण्डा नाला) के टैपिंग का कार्य कराने हेतु निर्देशित किया।
जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गंगा संरक्षण हेतु वाटरशेड मैपिंग के अन्तर्गत 09 जलागम क्षेत्रों के इनलेट व आउटलेट की सैम्पिलिंग रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड को निर्देशित किया गया। शहरी क्षेत्रों से आनेे वाले नालों/ड्रेन्स के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किये जाने की स्थिति पर समीक्षा की गयी। बैठक में गंगा ग्राम बनाने, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन डैशबोर्ड जी0डी0पी0एम0एस0 पोर्टल पर समयबद्ध रूप से अपडेट किये जाने वाले 10 थीम व इनसे जुडे इंडीकेटर्स की समीक्षा की गयी। जनपद संतकबीरनगर का गंगा एक्शन प्लान बनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा कार्यदल का गठन किया गया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश नारायण यादव, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *