अलीगंज। थाना नायगांव क्षेत्र में बकाया विद्युत बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर ईट पत्थरों से हमला बोल दिया। जिससे संविदा कर्मी घायल हो गया थाना पुलिस को मामला दर्ज कराया गया है।
थाना नायगांव क्षेत्र में 33/11 केवी उपकेंद्र अमोघपुर भाटान पर निविदाकर्मी लाइनमैन पद पर तैनात कौशलेंद्र कुमार ने थाना नयागांव में प्राथमिकी देकर मामला दर्ज कराते हुए बताया कि मैं अपने स्टाफ शिवम, मनोज, अरविंद, रिंकू व अन्य लाइनमैन के साथ उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार डिस्कनेक्शन करने के लिए ग्राम गाही निवासी रविकांत पुत्र राजकुमार के घर पहुंचे बकाया बिल 79339 रूपये होने पर उपभोक्ता को सूचित करते हुए विद्युत पोल पर चढ़े तो रवि पुत्र राजकुमार, श्याम बाबू पुत्र किराऊ, कमला देवी पत्नी राजकुमार, अनीता पत्नी पप्पन, सोनम पत्नी रवि, मंगल पुत्र कमलेश नें मेरे साथी व स्टाफ पर ईट पत्थर से हमला कर दिया जिससे मुझे चोटे आई किसी तरह वहां से जान बचाकर निकल आए। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर थाना में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।
एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि ग्राम गाही मे बकाया बिल के चलते उपभोक्ता को सूचित करते हुए लाइन काटने की कार्रवाई की गई तो हमला बोल दिया जिसमें संविदा कर्मी घायल हो गया। थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश