करवा चौथ आज—- पति की लंबी आयु के लिए पत्नी रखेंगी व्रत—– बाजारों में रही भीड़ —जमकर की खरीदारी

अलीगंज/एटा!पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाने वाला व्रत करवाचौथ 20 अक्तूबर रविवार को मनाया जायेगा.

अलीगंज सहित राजा का रामपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाने वाला व्रत करवाचौथ 20 अक्तूबर रविवार को मनाया जायेगा. करवाचौथ व्रत की तैयारी में महिलाएं जुट गयी. शुक्रवार को बाजार में पूजा सामग्रियों के साथ शृंगार प्रसाधनों की खरीदारी महिलाओं ने की. बताते चलें कि प्रतिवर्ष कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है.

कि 20 अक्तूबर रविवार को चतुर्थी तिथि का सुबह 06 बजकर 46 मिनट से हो रहा है, जबकि इसका समापन 21 अक्तूबर सोमवार को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को रखा जायेगा. इस दिन दिनभर व्यतिपात योग रहेगा. व्यतिपात योग, सूर्य, चंद्रमा, और राहु या केतु के एक ही राशि में आने का योग है. इसे सभी 27 योगों में से 17वां योग माना जाता है यह एक अशुभ योग माना जाता है, लेकिन आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है.

इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठकर सरगही करती है. इसके बाद पूरे दिन निर्जला उपवास का संकल्प लेती हैं. इस दिन शाम को महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं और चांद दिखने के बाद अपने जीवनसाथी को छलनी की मदद से चांद के साथ देखती हैं. चंद्रमा निकलने के बाद दर्शन करके अर्घ्य दिया जाता है और इसके बाद करवा चौथ के व्रत का पारण किया जाता है.

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *