ऑनलाइन शॉपिंग ने छीनी बाजार की रौनक,छोटे व्यवसाईयों का धंधा चौपट, त्योहार पर दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार

संतकबीरनगर।त्योहारी सीजन में ग्रामीण क्षेत्र के बाजार में भीड़ भाड़ कम देखने को मिल रहा है ।स्थानीय बाजारों की रौनक गायब है ग्रामीण बाजार के ट्रेड बदला बदला नजर आ रहा है। इसकी वजह है ऑनलाइन शॉपिंग जिसमें बाजार की रंगत फीकी नजर आ रही है। लोगों का ऑनलाइन खरीदारी की तरफ रुझान बढ़ा है।त्योहार पर दुकान में भरपूर स्टॉक है लेकिन बाजार में उतने ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालत यह है कि व्यापारियों को भरोसा नहीं है की दीपावली तक उनका माल बिक जाएगा। इस कारण दुकानदार गिफ्ट का ऑफर भी दे रहे हैं जो ग्राहकों को लुभाने का कोशिश कर रहे हैं। नवरात्र त्यौहार बीत चुका है उसके पहले से ही लोग नए सामानों की खरीदारी शुरू कर देते हैं। यह सिलसिला दीपावली तक बना रहता है। सबसे ज्यादा फ्रिज, मिक्सी, मोबाइल, कपड़े, घड़ी, परफ्यूम, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट,खिलौने, पर्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी,जूता चप्पल फर्नीचर समेत कई व्यक्तिगत वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। कुछ वर्ष पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन का क्रेज नहीं था पर कोरोना काल से बढ़ावा मिला है अब जैसे-जैसे लोगों का ऑनलाइन खरीदारी में विश्वास बढ़ा है तो बाजारों में जाने से लोग कतरा रहे हैं।ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बाजार फायदे का सौदा हो सकता है लेकिन छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।नगर पंचायत धर्मसिंहवा के छोटे छोटे दुकानदार एखलाक अंसारी, सुनील प्रजापति, प्रमोद जायसवाल, शिव वर्मा,अजीत पटवा, अली अहमद, सलमान मनिहार, संतोष मद्धेशिया, राजकुमार जायसवाल, सावन सोनी आदि का कहना है कि जिस तरह तेजी से बढ़ रही ऑनलाइन व मॉल से खरीदारी मिडिल क्लास के व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है कमाई दिन प्रतिदिन घटती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *