जनपद स्तरीय “युवा उत्सव एवं साइंस मेला” का किया गया आयोजन

संतकबीरनगर।युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन विकास भवन स्थित डीपीआरसी हाल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिला विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को युवा कल्याण विभाग एवं अन्य मंच पर मिले अवसर का पूरा लाभ उठाने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में निःसंकोच भाव से प्रदर्शन करना चाहिए।
युवा उत्सव में मुख्य रूप से सामूहिक लोक गीत, एकल लोक गीत, सामूहिक लोक नृत्य व एकल लोक नृत्य तथा जीवन कौशल के अंतर्गत कहानी लेखन , चित्रकारी, कविता लेखन, भाषण का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त नवाचार के क्षेत्र को प्रदर्शित करने के लिए साइंस मेले का भी आयोजन किया गया।
सामूहिक लोक गीत और लोक नृत्य में प्रभा देवी डिग्री कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल लोक नृत्य में अनामिका ने प्रथम स्थान, एकल लोक गीत में पारस गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जीवन कौशल अंतर्गत कविता लेखन में लक्ष्मी यादव, चित्रकारी में निधि, कहानी लेखन में अंजू तिवारी और डिक्लमेशन में अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
साइंस मेले में समूह में एमएमआईटी पॉलिटेक्निक बघौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत में अजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी रामप्रताप सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर क्षेत्रिय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आराधना दिवेदी, मुकेश गुप्ता, रितेश वर्मा तथा गोरख, प्रदीप, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित विद्यालय की छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *