जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा विभिन्न समुदाय व सम्मानित नागरिकों के साथ थाना हरदी में की गई शान्ति समिति बैठक ।

बहराइच दिनांक 23.10.2024 को जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा थाना हरदी क्षेत्रान्तर्गत तथा कुछ अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित साम्प्रदायिक घटना के सम्बन्ध में विभिन्न समुदायों व सम्मानित नागरिकों के साथ आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने के दृष्टिगत की गयी शान्ति समिति बैठक ।बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न समुदाय के आये सम्मानित नागरिकों से थाना हरदी क्षेत्र में हुई साम्प्रदायिक घटना के बाद सभी से आपसी भाईचारा व शान्ति की अपील की गयी एवं आगामी त्योहार दीपावली , छठ पूजा, धनतेरस, भैया दूज, गोवर्धन पूजा को प्रेम व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने, पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की गयी । महोदय द्वारा कहा गया कि शान्तिपूर्ण माहौल बरकरार रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है ।आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत तथा जनपद में विगत दिनों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज तथा कल जनपद के सभी थानों में शान्ति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में आज थाना हरदी में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी महसी, एसडीएम महसी, खण्ड विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया है ।इस बैठक में सभी से अपील की गयी की शान्ति एवं सौहार्द के वातावरण में आगामी त्यौहारों को मनाएं और यदि कोई भी घटना या परिस्थिति दो समुदायों के मध्य उत्पन्न होती है तो तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित को दें । ताकि उसको उसी समय नियंत्रित किया जा सके और कोई छोटी सी बात बढ़ते-बढ़ते किसी दुखद घटना में परिवर्तित न हो ।साथ ही आयोजकों को भी हिदायद दी गयी की उनका दायित्व है कि वह पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें समस्या को नियंत्रित करने में, न कि उसको बढ़ावा दें । सभी ग्राम प्रधानों को एवं कोटेदारों को से अपेक्षा की गयी कि वह अपने अपने क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली किसी भी आपराधिक कृत्य की सूचना समय रहते हुए पुलिस एवं प्रशासन से साझा करें तथा गाँव में होने वाली इस प्रकार की समस्याओं की जिम्मेदारी के निर्धारण में उन्हें भी शामिल किया जाएगा ।साथ ही ग्राम चौकीदारों को भी सचेत किया गया कि उनकी मुख्य भूमिका है कि गाँव से उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की अराजकता की सूचना तत्पर दें तथा जिस प्रकार की घटना महराजगंज एवं उसके आस-पास के गाँवों में हुई इसमें ग्राम चौकीदारों की भी अभिसूचना समय से प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही उनके विरुद्ध की जाएगी ।इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सभी संवेदनशील क्षेत्रो का भ्रमण कर निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया ताकि त्योहारों के समय कड़ी सुरक्षा व सतर्कता रखी जाये जिसमें कि पटाखों के भंडारण और बिक्री पर भी कड़ी निगरानी रखी जा सके खास कर की रिहायसी इलाको में पटाखों के इस्तेमाल पर निगरानी रखी जाये जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, साथ ही छठ पूजा के लिये घाटों की साफ – सफाई समय पर कराने के भी निर्देश दिये गये ।बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील भी की है कि भ्रामक अफवाहों से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दे तथा अपनी तरफ से शान्ति बनाने का प्रयास करें । यदि कोई बात प्रकाश में आती है तो अबिलंब पुलिस को सूचित करें । सभी से आग्रह किया की आसमाजिक तत्वों पर नजर रखें, शरारती तत्व पाये जाने वाले लोगो के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी महसी, एसडीएम महसी, खण्ड विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान, ग्राम चौकीदार, कोटेदार, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु तथा स्थानीय सम्मानित व्यक्ति तथा अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *