संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच
महसी। बहराइच किसान गंज चौराहा स्थित बुढुहू बाबा, हनुमान मंदिर प्रांगण में साप्ताहिक रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, आज प्रथम दिन नारद मोह की लीला से शुरुआत हुई, यह रामलीला ग्राम पंचायत मुंसारी की कमेटी के सदस्यों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से कराई जाती है। मुंसारी ग्राम के बेचेलाल शुक्ला उम्र 70 वर्ष, अयोध्या प्रसाद पांडेय उम्र 80 वर्ष व सिद्धेश्वर पांडेय उम्र 75 वर्ष इनके द्वारा बताया गया कि यह रामलीला पिछले तीन पीढ़ियों से प्रतिवर्ष जनवरी के महीने में कराई जाती है जोकि बुढुहू बाबा के नाम से प्रसिद्ध रामलीला पुरानी ग्राम पंचायत मुंसारी से चला रहा है जबकि बुढुहू बाबा का स्थल कई बार घाघरा में समाहित हो गया है उसके बाद अब किसान गंज स्थल पर बुढुहू बाबा के नाम से भव्य मंदिर पूर्व कई वर्ष पहले सुभाष पांडेय एडवोकेट के विशेष सहयोग से बनवाया गया है जो अब यहीं पर रामलीला का मंचन दूर दूर से आए कलाकारों द्वारा किया जाता है।