भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की छत्तीसगढ़ इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी ने की अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा
नवयुग समाचार
रायपुर:भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की छत्तीसगढ़ इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए एक भावुक और प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसने वहां मौजूद पत्रकारों के दिलों को छू लिया। उन्होंने कहा “सबसे पहले, मैं संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और साथियों का धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे नितिन भाई की विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। उनका सादा जीवन और ऊँची सोच हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज, जब मैं इस मंच पर खड़ा हूँ, तो मेरे मन में उनकी यादें और उनके आदर्श गहरे बसे हुए हैं।”
“हर पत्रकार की आवाज़ बनेंगे:
द्विवेदी ने आगे कहा, “यह सिर्फ मेरा नहीं, हम सबका संगठन है। संघ का हर सदस्य मेरी शक्ति है, और मैं आप सबका सेवक हूँ। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ इस संगठन तक सीमित नहीं है, बल्कि हम छत्तीसगढ़ के हर पत्रकार की आवाज़ बनेंगे। हम एकजुट होकर हर चुनौती का सामना करेंगे, चाहे वह प्रेस की स्वतंत्रता पर कोई हमला हो, या पत्रकारों के अधिकारों के लिए लड़ाई।”
“संघ का उद्देश्य: हर पत्रकार का सम्मान”
उन्होंने नए सदस्यों का परिचय कराते हुए कहा, “आज जो नई कार्यकारिणी मैं घोषित कर रहा हूँ, वह आपके समर्थन से बनेगी, और यही आपकी आवाज़ बनेगी। हम मिलकर संघ को मजबूत करेंगे और हर पत्रकार को वह सम्मान दिलवाएंगे, जिसका वह हकदार है। कोई पत्रकार अकेला नहीं है, हर कदम पर संघ उसके साथ खड़ा रहेगा।”
“नितिन भाई के सपनों को करेंगे साकार”
स्वर्गीय नितिन चौबे जी का उल्लेख करते हुए द्विवेदी की आँखों ने कहा, ” यह संगठन नितिन भाई के सपनों का प्रतीक है। हम सब मिलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करेंगे। वे हमेशा इस संघ की प्रेरणा रहेंगे, और उनके दिखाए मार्ग पर चलना हम सबका कर्तव्य है। उनके आदर्श और सिद्धांतों को जीवित रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी के गठन से संगठन को मिलेगी नई ऊंचाई – सुखनंदन बंजारे
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव सुखनंदन बंजारे ने कहा कि नए अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी की नियुक्ति और नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन को नई ऊंचाई मिलेगी। नई कार्यकारिणी पूरी तरह संतुलित है। इसमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है। सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए श्री बंजारे ने कहा कि सक्रिय पदाधिकारियों के जुड़ने से संगठन के कामकाज में तेजी आएगी।
प्रदेश कार्यकारिणी
प्रदेश अध्यक्ष – गंगेश कुमार द्विवेदी
उपाध्यक्ष – कौशल स्वर्णबेर (दैनिक भास्कर)
उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता – निश्चय खरे एडीटर हस्ताक्षर न्यूज
महासचिव : सुखनंदन बंजारे
कोषाध्यक्ष : लविंदर सिंह सिंघोत्रा
सचिव : विवेक ठाकुर(नवभारत)
सचिव: राहुल सिन्हा (डीडी न्यूज)
सचिव (सदस्यता प्रभारी) : 1; सतीष पांडे( नईदुनिया)
2:शिवशंकर पांडे(खबरवाला)
3: दिलीप कुमार साहू (स्वराज एक्सप्रेस)
सचिव (डिजिटल) : जावेद अली जैदी
सचिव (बिजनेस) :कमलेश राजपूत
सचिव (समन्वयक) : पराग मिश्रा( नईदुनिया)
सचिव (समन्वयक) : तजीन नाज ( जनतंत्र टीवी)
संयुक्त सचिव : संतोष महानंद( जनतंत्र टीवी), पवन ठाकुर, विक्की पंजवानी, शुभम वर्मा (आईबीसी 24), प्रेम निर्मलकर (एएमवी न्यूज नेटवर्क)
कार्यकारी सदस्य : असगर खान(दैनिक भास्कर) , सुधीर उपाध्याय(दैनिक भास्कर), बृजेश द्विवेदी(नवभारत), भोलाराम सिन्हा (नवभारत) मनोज नायक(हरिभूमि), गिरीश केशरवानी(हरिभूमि), पार्थ सारथी बेहरा (टाइम्स आफ इंडिया), रौशन चाचाने (हितवाद)
लीगल एडवाइजर : एनडी मानिकपुरी एवं राजेंद्र जैन
सलाहकार मंडल : उचित शर्मा (संपादक, टीआरपी)