बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया बेहतर प्रदर्शन—–
कब्बडी में राजा का रामपुर कम्पोजिट ने मारी बाजी……
अलीगंज अलीगंज में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं. न्याय पंचायत स्तर पर विजयी टीमों को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा. गुरुवार को अलीगंज के न्याय पंचायत कैला के प्राथमिक विद्यालय इमादपुर पर न्याय पंचायत कैला की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत कैला के समस्त परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
अलीगंज खंड शिक्षा अधिकारी एच. के. सिंह के निर्देशन में प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन कायाकल्प प्रभारी सत्य प्रताप सिंह राठौर गोपाल प्रसाद कौशिक सिद्धार्थ मिश्रा संतोष कुमार श्रीवास्तव संकुल प्रभारी सुधीर चौहान ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता की शरुआत की. विभिन्न विद्यालयों से आये प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में लंबी कूद 50 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ कबड्डी खो-खो लंबी कूद गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं का भाग लिए गया।
प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग की 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में लोकेश प्राथमिक विद्यालय गढ़िया हरवै ने प्रथम सोनू प्राथमिक विद्यालय रायपुर ने द्वितीय एवं जतिन प्राथमिक विद्यालय इमादपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय रायपुर के छात्र अमन ने प्रथम धनंजय प्राथमिक विद्यालय इमादपुर ने द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय रामपुर प्रथम के लकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें वही बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में रश्मी प्राथमिक विद्यालय राई ने प्रथम रागिनी प्राथमिक विद्यालय जहान नगर ने द्वितीय एवं साक्षी प्राथमिक विद्यालय पहरैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 100 मीटर दौड़ में नंदनी प्राथमिक विद्यालय पहरैया ने प्रथम रश्मी प्राथमिक विद्यालय राई ने द्वितीय एवं प्रतिज्ञा प्राथमिक विद्यालय जहान नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में जतिन कंपोजिट विद्यालय राजा का रामपुर ने प्रथम प्रांशु यूपीएस रामपुर पूर्वी ने द्वितीय एवं जतिन उच्च प्राथमिक विद्यालय इमादपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 200 मीटर दौड़ अमरजीत उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर पूर्वी ने प्रथम शिवम यूपीएस ढीपा द्वितीय एवं अंशुल यूपीएस इमादपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालकों की कबड्डी में कंपोजिट विद्यालय राजा का रामपुर की टीम विजेता रही वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय ढीपा की टीम उपविजेता रही।
लंबी कूद में उच्च प्राथमिक विद्यालय दीपा के छात्र शिवम ने प्रथम यूपीएस रामपुर कंपोजिट के जतिन ने द्वितीय एवं यूपीएस इमादपुर के छात्र अंशुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गोला फेंक में जतिन यूपीएस इमादपुर ने प्रथम, अमरजीत यूपीएस रामपुर पूर्वी ने द्वितीय एवं अंशुल यूपीएस इमादपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
उच्च प्राथमिक स्तर की बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में गुंजन यूपीएस इमादपुर ने प्रथम अनुष्का उच्च विद्यालय इमादपुर ने द्वितीय एवं नव्या उच्च विद्यालय दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की लंबी कूद में गुंजन उच्च विद्यालय इमादपुर ने प्रथम अनुष्का उच्च प्राथमिक विद्यालय इमादपुर ने द्वितीय एवं नव्या यूपीएस दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही
कार्यक्रम के आयोजन में एआरपी योगेश शर्मा संतोष शाक्य एवं इकबाल अहमद और खेल शारीरिक शिक्षा के शिक्षक दलवीर सिंह अवनीश तोमर संजीव यादव और रनवीर सिंह पूजा शाक्य शालिनी शाक्य कौशलेंद्र राठौर शशिकांत रजत कुमार जितेंद्र कुमार इमरान खान आदि समस्त विद्यालयों के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।
वही संकुल शिक्षक सुधीर चौहान ने विजयी टीम बच्चों को माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश