पुलिस व गोता खोरों द्वारा रिस्कयु जारी..
कई घंटो बाद भी नहीं मिल सके दोनों किशोरियों के शव
ग्रामीण व पुलिस बल मोके पर मौजूद परिजनों में कोहराम…
अलीगंज/एटा. अलीगंज सर्किल के थाना जसरथपुर के एक गांव में पूर्व प्रधान द्वारा भागवत कथा का आयोजन कराया गया था. भागवत कथा समापन के वाद कलश विसर्जन हेतु गांव की महिलाये व बच्चे गांव के कुछ दूरी पर बनी काली नदी पुल के पार 6किशोरी नदी में नहाने चली गयी थी नदी में नहाते समय दो किशोरी डुब गयी वही अन्य को डूबते हुए गौतखोरो व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार थाना जसरथपुर क्षेत्र के ग्राम बिज ल ई से अलूपुरा स्थति काली नदी में कुछ महिलाए व वलिका कलश विसर्जन हेतु नदी पर गयी थी बताया गया
कि भागवत कथा का आयोजन गांव के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह के यहाँ पर हुई थी बताया गया कलश यात्रा विसर्जन में नदी में नहाने के लिए 6 बालिका गयी थी पानी का वहाव तेज था नदी में नहाते समय चांदनी पुत्री बिजनेश सरोजनी पुत्री सुभाष निवासी विजलई उम्र लगभग 14 वर्ष जो नहाते समय डूब गयी किशोरियों क़ी खबर जैसे ही ग्रामीणों को हुई कोहराम मच गया वही मौजूद लोगों ने काफ़ी प्रयास किया लेकिन कुदरत को और ही मंजूर था लगभग 10 से 11 बजे बच्चों को डूबने क़ी खबर फैली मोके पर सीओ अलीगंज सुधांसु शेखर व भारी मात्रा में सर्किक फ़ोर्स मौजूद रहा वही कई गौतखोर द्वारा किशोरियों क़ी तलाश जारी हैं खबर लिखें जाने तक रिस्कयु जारी था वही परिजनों व ग्रामीणों का रो रोकर बुरा हाल था.
शवो को खोजने में गौतखोर जुटे रहे —-
कई घंटो से लगातार डूबी किशोरियों को खोजने में गौतखोर जुटे रहे लेकिन खबर लिखें जाने तक कोई सफलता नहीं मिली ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर