सुनील बाजपेई
कानपुर। दो बार हार चुके सुरेश अवस्थी को भारतीय जनता पार्टी ने सीसामऊ से तीसरी बार प्रत्याशी बना दिया है।
कुल मिलाकर सीसामऊ विधानसभा में लंबे चले सस्पेंस के बाद भाजपा ने अंतत: सुरेश अवस्थी को प्रत्याशी घोषित कर दियाके नाम का ऐलान कर दिया।
बताया जा रहा है कि नामांकन खत्म होने से एक दिन पहले जिस तरह से भाजपा ने सुरेश अवस्थी के नाम को फाइनल किया, इसको लेकर पार्टी अंदर भी काफी माथापच्ची होती रही।पार्टी सूत्रों का दावा यह भी है कि सुरेश अवस्थी के नाम पर मुहर पूर्व में उत्तर प्रदेश संगठन में भी रह चुके और अब राष्ट्रीय स्तर के एक पदाधिकारी की सिफारिश के बाद लगी है।इस बीच, सुरेश अवस्थी को दोबारा सीसामऊ में टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक उत्साहित हैं।
अवगत कराते चलें कि सुरेश अवस्थी इसके पहले भी सीसामऊ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि, तब वह पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से करीब पांच हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे, इसके बाद सुरेश अवस्थी और पूर्व विधायक सलिल विश्नोई की विधानसभा बदली गईं और सुरेश को आर्यनगर से चुनाव लड़ाया गया लेकिन सुरेश अवस्थी को यहां भी हार का सामना करना पड़ा।बीते चुनाव में भी सीसामऊ से सुरेश और सलिल दोनों दावेदार थे लेकिन आखिर में बाजी सुरेश अवस्थी ने मारी और तमाम दावेदारों को पीछे करते हुए टिकट हासिल कर लिया।