संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की लम्बित शिकायतों, विगत पोषण समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के वजन की फीडिंग, आधार फीडिंग, लाभार्थियों का मोबाईल सत्यापन, आंगनबाडी कार्यकत्रियों का गृह भ्रमण, सैम, मैम बच्चों में सुधार, पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) में बच्चों की भर्ती, आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण, और द्वितीय चरण के लर्निंग लैब की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शालापूर्व शिक्षा में समस्त आंगनबाडी कार्यकत्री एवं मुख्य सेविकाएँ और सम्बन्धित विभाग गुणवत्ता पूर्वक सुधार और कार्य में प्रगति करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, मण्डलीय सलाहकार यूनीसेफ कमलेश कुमार पांडेय, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी कन्वर्जेन्स डिपार्टमेंट एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभारी आदि उपस्थित रहे।