एडीएम की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में धान खरीद कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यशाला में उन्होंने बताया कि जनपद में शासन द्वारा धान खरीद का लक्ष्य 40000 मी०टन निर्धारित किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 न्यूनतम समर्थन मूल्य (कामन 2300 रु० प्रति कु० एवं ग्रेड ए 2320 रु० प्रति कु०) निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 50 क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया जा चुका है जिसमें से खाद्य विभाग के 32. पी०सी०एफ० के 11, पी०सी०यू० के 05. मण्डी समिति के 01 एवं भा०खा०नि० के 01 क्रय केन्द्र अनुमोदित किया गया है, जिससे धान की खरीद प्रारम्भ होते ही किसानों का धान सुविधाजनक तरीके से क्रय केन्द्रों पर खरीद हो सके। अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि केन्द्रों पर धान खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था पूर्ण कराते हुये अपने क्रय केन्द्र प्रभारियों की उपस्थिति, (सुबह 09 बजे से सायं 05 बजे तक) सुनिश्चित करें। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर अनिवार्य रूप से बांट माप विभाग से सत्यापित कांटे, नमी मापक यंत्र, कांटा, छलना तथा बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसानों का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जाना है। अतः समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी डी०एस०सी० बनवा लें जिससे की किसानो के भुगतान में कोई समस्या न हों। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद वर्ष 2024-25 में जनपद में धान विक्रय हेतु केवल 1327 कृषकों द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराया गया है। पिछले वर्ष कुल 18300 कृषकों द्वारा धान विक्रय किया गया था। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान चला कर पंजीकरण कराया जायें, इस कार्य में समस्त धान क्रय केन्द्र प्रभारी तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारी सम्पर्क करने वाले किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित तथा सहयोग करें तथा सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन/सार्वजनिक स्थल जैसे- साधन सहकारी समिति के भवन, कृषि विपणन केन्द्र, बीज व खाद विक्रय केन्द्र आदि पर समीपस्थ क्रय केन्द्र का नाम व पता, क्रय केन्द्र प्रभारी का नाम, मोबाइल नम्बर केन्द्र के खुलने व बन्द होने का समय, न्यूनतम समर्थन मूल्य, की वॉलपेटिंग अनिवार्य रूप कराना सुनिश्चित करायें। सभी धान क्रय केन्द्र प्रभारी अपने-अपने केन्द्रों पर बैनर समय से अवश्य प्रदर्शित करें तथा शासन द्वारा जारी क्रय नीति के प्रस्तर 13.9 के अनुसार क्रय केन्द्रों पर कृषकों का धान ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के सिद्धान्त पर क्रय किया जायेगा परन्तु यदि किसी क्रय केन्द्र पर उसकी दैनिक खरीद क्षमता से अधिक किसान पहुंचतें है तो क्रय केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिए आफ लाइन टोकन की व्यवस्था की जाये। ताकि धान की आवक पर्याप्त होने की दशा में केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हों। उन्होंने मण्डी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डी में कैम्प लगा कर खराब उपकरणों यथा नमी मापक यंत्र, कांटा बांट इत्यादि को सही कराये। उन्होंने कहा कि समस्त क्रय केन्द्रों पर 02 काटें रखे जाये तथा किसानों के सुख सुविधा हेतु व्यवस्था पूर्ण करा ली जाये। क्रय केन्द्रवार लक्ष्य का निर्धारण कर लिया जाये तथा समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी अनिवार्य रूप से दैनिक लक्ष्य का विभाजन करते हुये खरीद का कार्य सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रबन्धक, पी०सी०एफ०/पी०सी०यू० को निर्देशित किया कि अपने प्रत्येक क्रय केन्द्र पर बोरो की उपलब्धता करके अवगत करायें। अपर जिलाधिकारी ने धान खरीद में शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया है जो जिला स्तर पर फोन नम्बर-कार्यालय-05547-227665 एवं मोबाइल नम्बर 9454417600 है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय स्तर पर शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम मोबाइल नम्बर 7839565081 है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *