पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन ने बिहान दीदियों का हौसला बढ़ाया

कलेक्टर निवास भी रोशन होगा बिहान बाजार के दीयों से

राष्ट्रहित का गला घोंटकर छेद ना करना थाली में, मिट्टी वाले दीपक जलाना इस दिवाली में: पायल लाठ

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिहान की दीदियों ने जिला पंचायत परिसर में मंडप सजाया है जहां लखपति दीदियों ने गोबर के दीये, पापड़, हेंड वाश, फ्लोर क्लीनर, चिड़िया अगरबत्ती, मसाले के अलावे अनेक उत्पादों के स्टाल लगाए है।

पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ अपनी टीम मेंबर भारती सालुन्खे के साथ दीदियों के बिहान बाजार पहुंचकर न केवल खरीददारी की बल्कि दीदियों का हौसला अफजाई किया और विभिन्न माध्यमों से लोगों से बिहान बाजार पहूँचकर दीदियों के बनाए उत्पाद खरीदकर उन्हें उपकृत करने का आव्हान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर दीदियों के बनाए सामान खरीदें न की ओनलाइन लें ।

पायल लाठ ने बताया कि कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण ने भी बिहान बाजार का अवलोकन किया और दीदियों के बनाए दीये और अन्य उत्पाद खरीदकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी स्टाल का मुआयना किया और दीदियों से उत्पाद और मार्केटिंग की जानकारी ली।

अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य ही हैं हर तरह से समाज के लोगोें को आगे बढ़ाना और इसमें हमसे और हमारी टीम से जो भी बन पाता गई है वे करते हैं। पायल लाठ ने शहर के लोगों का आव्हान किया कि वे ज़िला पंचायत में लगाए गए बिहान बाजार अवश्य जाएं और दीदियों द्वारा बनाए सामानों की खरीदारी कर उनका हौसला बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *