पुलिस अधीक्षक , प्रशान्त वर्मा द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण एंव शराब विक्री की रोकथाम हेतु दिये गये कडे दिशा निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञान्नजय सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 23.01.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर अलीनगर चौराहे से मिर्जा पुरवा जाने वाली रोड पर से अभियुक्त बजरंगी चौहान पुत्र श्रीराम चौहान निवासी अलीनगर थाना जरवल रोड जनपद बहराइच को एक सफेद प्लास्टिक की पिपिया में 16 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब सहित समय करीब 15.30 बजे कब्जा व हिरासत पुलिस में लिया गया उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 20/2023 धारा 60 (1) आवकारी अधिनियम बनाम बजरंगी चौहान उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है ।
गिरफ्तार टीम का विवरणः- 1. हे0का0 शकील अहमद 2.का0 विनोद कुमार थाना जरवल रोड जनपद बहराइच ।