सरयू राय के पक्ष में वोट के लिए बैठक किये मंत्री श्रवण कुमार व सांसद खीरू महतो

जमशेदपुर : सोनारी ले आउट एरिया जी रोड़ स्थित कुर्मी नेता सीएम चौधरी के आवास पर कुर्मी समाज के लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद एवं झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो , पूर्व कमिश्नर मोहन लाल राय , पूर्वी सिंहभूम जदयू के जिलाध्यक्ष विश्राम प्रसाद , कुड़मी सेना के अध्यक्ष शैलेश महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

सबों ने एक स्वर में नीतीश कुमार के बिहार मॉडल को झारखंड में लागू करने के लिए एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार जनता दल यूनाइटेड के नेता सरयू राय को एलपीजी गैस सिलिंडर पर वोट देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरयू राय किसी परिचय के मोहताज नहीं है , वो जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा , जदयू , आजसू पार्टी का इकलौता उम्मीदवार हैं , वर्तमान में वो जदयू में शामिल हैं उनका चुनाव चिन्ह गैस सिलिंडर है।

जमशेदपुर के सारे लोग गैस सिलेंडर से भली भांति पूर्व से अवगत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लौ अंतिम समय में फरफरा रहा है इस बार लौ बुझने वाला है । उन्होंने कर्मी समाज के लोगों के बीच उपस्थित होकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

सांसद खीरू महतो ने भी जदयू नेता एवं एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार सरयू राय को भारी अंतर से जीत दिलाने के लिए लोगों से आह्वान किया। कुर्मी नेता सीएम चौधरी ने बैठक में शामिल होने आए सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

बैठक में अशोक मंडल , अशोक सिंह, दीपक कुमार, जितेन्द्र सिंह, रामाशीष, संजय ठाकुर, सत्यप्रकाश, श्रवण मंडल, मानिक चंद्र महतो , अमित कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, दशरथ साहू, पप्पू स्वांसी, ओमप्रकाश समेत अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *