ज्योतिबा राव फुले को भारत रत्न देने की उठी मांग

लखनऊ
सभी को शिक्षा प्राप्त हो, उसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो, वह महिला हो या पुरुष, वह उच्च जाति का हो या निम्न जाति का l शिक्षा पर सभी का अधिकार बराबर होना चाहिए l उक्त बातें स्वीकारते हुए ज्योतिबा फूले और उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले ने अपने जीवन काल में लगातार संघर्ष किया l

कई विद्यालय खोले ,अध्यापन कार्य किया, महिलाओं को शिक्षित किया, समाज सुधार के लिए सत्य शोधक समाज की स्थापना की,तब जाकर के आज भारत में समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है l इसलिए भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए l उक्त मांग को लेकर के आज एस एस डी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर, लखनऊ में ज्योतिबा फुले संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया l

जिसमें संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री उमाशंकर सैनी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल गोविंद सैनी के निर्देशन में उक्त मांग को कार्यक्रम में उठाया l उत्तर प्रदेश के 45 जिलों से आए हुए जिला अध्यक्ष ,प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी व उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अनुराग सैनी जी तथा राष्ट्रीय महासचिव समेत कई पदाधिकारियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग की l

कार्यक्रम के संयोजक रामानंद सैनी ने सभी पदाधिकारियो का स्वागत किया और इस मांग के समर्थन में पूरा साथ देने का वादा किया l मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार सैनी ने समाज की उन्नति कैसे हो इस पर अपने विचार व्यक्त किये l प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सैनी ने संगठन को मजबूत करने के टिप्स देते हुए शीघ्र ही संगठन द्वारा भारत सरकार को ज्ञापन देने की बात कही l

वही शामली से पधारे राष्ट्रीय सचिव श्री दीपक सैनी ने बताया की 26 नवंबर को शामली से दिल्ली तक हम हजारों साथियों के साथ पद यात्रा करेंगे और राष्ट्रपति भवन पहुंच करके उनको ज्ञापन सौंपेंगे कि शिक्षा के सबसे बड़े महानायक पूजनीय ज्योतिबा फुले को भारत रत्न प्रदान किया जाए l उनके साथ में संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रीति सैनी ने भी पदयात्रा में सम्मिलित होने और राष्ट्रपति भवन में जाकर के अपने मांग को रखने का वचन दिया l

कार्यक्रम में रामानंद सैनी और मंजू सैनी ने माता सावित्री फुले और ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया और उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत कीl इसके बाद वरिष्ठ नागरिक और राष्ट्रीय महासचिव उमाशंकर सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आए हुए सभी जिला अध्यक्षों को माल्यार्पण और प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया l

इस कार्यक्रम को मनीष सैनी, सुरेश सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी , डा चन्दन सैनी समेत कई आगंतुकों ने संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *