द्वाबा महोत्सव में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
संतकबीरनगर ।जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में शनिवार को हैंसर बाजार में चल रहे द्वाबा महोत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता का मेगा शिविर लगाया गया। मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कमजोर वर्ग को न्याय प्रणाली के प्रति जागरुक करना ही प्राधिकरण का उद्देश्य है।
उन्होंने दहेज प्रथा के कुरीतियों के प्रति विस्तार से चर्चा करते हुए विधि के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कानून के अज्ञानता के कारण लोगों को शोषण का शिकार होना पड़ता है। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न हो, इसी लक्ष्य के तहत प्राधिकरण के द्वारा निरंतर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत के बारे में भी बताया। घनघटा तहसील के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल शरण सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने गांव में होने वाले विवादों को सुलझाने के विभिन्न तरीके के बारे में चर्चा किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा मद्यपान निषेध पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। अधिवक्ता बाल कृष्ण व उपेंद्र नाथ त्रिपाठी ने दाखिल खारिज तथा वरिष्ठ नागरिकों के पक्ष में बने कानून के बारे में बताया। तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव व तहसीलदार योगेन्द्र नारायण पांडेय ने तहसील स्तर पर आने वाले मुकदमों व उसके निवारण के तरीके के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान महेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र यादव, बाल विद्यालय प्रसादपुर के प्रबंधक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।