कोटा विकास की ओर अग्रसर, महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर: विधायक श्रीवास्तव

कोटा के करहीकछार में
एसएचजी शेड का लोकार्पण

कोटा, छत्तीसगढ़। जिला खनिज न्यास की वित्तीय सहायता से करहीकछार में महिला स्व सहायता समूहों के लिए शेड का लोकार्पण मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संदीप शुक्ला पूर्व जप अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व, आशीष मिश्रा, पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सक्रिय समाजसेवी पायल शब्द लाठ, अनिल बामने , जोसेलाल मंच सरपंच, रणजीत पटेल उपसरपंच, संजय यादव सरपंच प्रतिनिधि संगम अध्यक्ष राजकुमारी धुर्वे , यशोदा टोप्पो, शांति महंत क्लस्टर अध्यक्ष , बेन रत्नाकर , आशीष मिश्रा, प्रशांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

महिलाओं द्वारा परंपरागत अदिवासी नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस भवन की मांग सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामने ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व रखी गई थी। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से
क्षेत्र की महिला समूहों को निश्चित ही लाभ होगा जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को विक्रय करने में भी मदद मिलेगी।

वर्तमान में करहीकछार में मिलेट प्रसंस्करण इकाई , सेनेटरी पैड मेन्युफेक्चरिंग इकाई, हैंडवाश मेकिंग इकाई, सत्तू निर्माण इकाई संचालित है जिसे जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था गनियारी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संस्था के माध्यम से इसे संगम समिति संचालित करती है और जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था महिलाओं की स्थाई आजीविका स्थापित करने के लिए भरपूर सहयोग दे रही है महिला समूह ने गरिमा नामक ब्रांड बनाया है जिसके नाम से देश के लगभग 19 राज्यों में इंडिया पोस्ट के माध्यम से ग्राहक तक अपने उत्पाद पहुंचाई रही हैं।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और यहां की महिलाएं स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर होती जा रही हैं। समूहों के कार्यों की तारीफ करते हुए अटल ने कहा कि करहीकछार में मिलेट मशीन संचालित हो रही है, यह इस क्षेत्र की उपलब्धि है और निश्चित ही इससे क्षेत्रवासियों के साथ साथ जिले को कोदो, कुटकी सांवा, कंगनी जैसे अनाजों के प्रसंस्करण प्रक्रिया की जटिलताओं से मुक्ति मिलेगी और इसका लाभ भी होगा। उन्होनें गरिमा नाम के ब्रांड बनाए पर खुशी जताई और समूह द्वारा निर्मित उत्पाद भी क्रय किया और महिला समूहों को हर संभव सहायता की बात कही।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने खेती सुरक्षा के लिए सामूहिक फैंसिंग कार्य करहीकछार में कराये जाने का आश्वासन दिया। गरिमा मंच के द्वारा चलाए जा रहे खेत से पेट तक अभियान को भी सराहा। इस अवसर पर आशीष मिश्रा, कन्हैया गंधर्व, होमप्रकाश , पुष्पलता रत्नाकर, बैन रत्नाकर ,भवन, संत मेसराम, भगत, प्रकाशमणी धर्मेंद्र, शैलेंद्र, सेवाराम, नरेश अजय जासवाल,एवं करहीकछार के सरपंच जोशेलाल, उपसरपंच रंजीत पटेल सचिव मलेश लहरे, परमेश्वर पटेल, संगठन अध्यक्ष शांती मंहत और पंचगण एवं महिला समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

नशा नाश का कारक, इससे बचें: पायल लाठ

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ ने समारोह में उपस्थित महिलाओं बच्चों को बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह द्वारा चलाये जा रहे चेतना जागरूकता कार्यक्रम से अवगत कराया और किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहने का आव्हान किया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे समूह के माध्यम से अभियान चलाकर नशामुक्ति के लिए प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *