संग्रह अमीन से की अभद्रता, फाड़े दस्तावेज, दी धमकी, कराया मामला दर्ज

अलीगंज। अलीगंज तहसील मे संग्रह अमीन पद पर तैनात शैलेंद्र नें थाना अलीगंज में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि अमीनों द्वारा की गई वसूली का मेमोरेण्डम श्रीमती मीरा देवी सहायक वा० वा० नवीस द्वारा वसूली अंकित की जा रही थी उसी समय प्रबल प्रताप सिंह पुत्र जागेश्वर सिंह निवासी आँरन्ध मैनपुरी गाली गलौज देते हुये संग्रह कार्यालय में आकर कहने लगा तुम लोग मुझे सीजनल संग्रह अमीन के पद पर नियुक्त कर के रसीदे जारी नही कर रहें हो सभी काम बन्द करों में नौकरी नही करुगा तो तुमको भी नौकरी नही करने दूंगा।

शैलेन्द्र व मीरा तुम दोनों को घर नही पहुचने दूंगा रास्ते में ही मार दूंगा मेमोरेण्डम अन्य अभिलेख मुझसे छीन कर हाथापाई करने लगा। तहसीलदार व उपजिलाधिकारी से कह देना कि वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते है।

मैं कहूँगा उसी तरह संग्रह कार्यालय अलीगंज में कार्य होगा नही तो आपको जान से हाथ धोना पड़ेगा। आप के बच्चे भटकेगें, माँ बहन की गाली देते हुए संग्रह कार्यालय में रखे हुऐ मेमोरेण्डम को भी फाड़ दिया एवं सरकारी कार्य में बाधा डालते हुऐ हम दोनों को धक्का मारकर कार्यालय से निकालकर कुण्डी लगा दी व उच्च अधिकारियों के विरूद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा है, आज तक मेरा कुछ नही बिगाड़ सके तुम लोग सुधर जाओ अपनी जान प्यारी है, यह कहकर तो नियम विरुद्ध सीजनल संग्रह अमीन के पद पर प्रबल प्रताप सिंह दबाव बनाकर नियुक्त चाहते है।

इससे पूर्व भी हम लोगों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये सरकारी कार्य में बाधा लगातार उत्पन्न की जा रही है, जिनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये हम लोगों की सुरक्षा प्रदान करने की करें, यदि मेरे अथवा मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है, तो इसके जिम्मेदार प्रबल प्रताप सिंह पुत्र नागेश्वर सिंह निवासी औरन्ध जिला मैनपुरी होगें।

उप जिला अधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने बताया कि मेरे मामले में है प्रबल प्रताप सिंह द्वारा संग्रहालय में दस्तावेज फाड़े गये है साथ ही गाली गलौज की गई। मामला दर्ज करा दिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *