जमशेदपुर पूर्वी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पूर्णिमा दास साहू की प्रचंड जीत पर भाजपा नेता दिनेश कुमार ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह जीत क्षेत्र की जनता के विश्वास और पार्टी की नीतियों की जीत है। उन्होंने पूर्णिमा दास को भविष्य की सशक्त नेत्री बताते हुए उनके समर्पण और राजनीतिक सूझ बूझ की प्रशंसा की। दिनेश कुमार ने महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर भी शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की जनता ने एक स्थिर और विकासोन्मुख सरकार के लिए स्पष्ट जनादेश दिया है। यह हमारे नेताओं के अद्वितीय नेतृत्व और कार्यप्रणाली का परिणाम है”,उन्होंने झारखंड में विपक्ष की भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि भाजपा राज्य में जनता के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएगी और सरकार को वादों पर अमल करने के लिए बाध्य करेगी।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।