आज दिनांक 24.01.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक महोदय गोरखपुर जोन एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशो के अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय तहसीलदार नानपारा पीयूष श्रीवास्तव , उप सेनानायक वासुकी नन्दन पाण्डेय 42 वाहिनी एस0एस0बी0 , प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक थाना रुपईडीहा , बीट पुलिस अधिकारी व ग्राम रंजीतबोझा स्थित भारत नेपाल सीमा पर ग्राम रंजीतबोझा के जू0हा0स्कूल मे भारत नेपाल सीमा के ग्रामो के ग्राम प्रहरी तथा आपरेशन कवच योजना के तहत ग्राम सुरक्षा समितियो के सदस्यो से गोष्ठी की गयी ।
बीट पुलिस अधिकारी के कार्यो तथा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यो के कार्यो के बारे मे लोगो को अवगत कराया गया तथा सरकारी भवनो में बीट पुलिस अधिकारी के पोस्टर लगाये गये । इसके उपरान्त उपलब्ध पुलिस बल एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तथा MLC चुनाव को भी दृष्टिगत रखते हुए भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग की गयी तथा बैरियर लगाकर चेकिंग करायी गयी । ग्राम प्रधान योगेन्द्र कुमार वर्मा रंजीतबोझा व ग्रामीणों का भी इसमे कार्य सराहनीय रहा । कार्यक्रम के अन्त मे सभी बी