आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार मय बरामदशुदा पच्चीस अदद एंण्ड्रायड मोबाइल व एक अदद देशी पिस्टल

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच नगर रामान्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर रमेश चंद्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे नि०अ० चंद्रेश कुमार थाना दरगाह शरीफ के उप निरीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय मय हमराही कांस्टेबल ज्वाला पाण्डेय व चीता 12 कर्मचारी कांस्टेबल अरमान अली के थाना हाजा से प्रस्थान कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 403/2024 धारा 317 (2) 317 (4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के नामित अभियुक्तगण को माल गोदाम रोड रेलवे पटरी के बगल स्थित बाग पर अभियुक्तगण 1 रईस उर्फ जग्गू पुत्र पीरबख्श निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा थाना कोतवाली दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र लगभग 52 वर्ष 2. राजू बिहारी उर्फ मोहम्मद आरजू पुत्र अब्दुल हयात निवासी ग्राम बूटहा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच उम्र लगभग 30 वर्ष 3. बृजेश वर्मा उर्फ मनोज पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा निकट धर्मपाल भट्ठा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र लगभग 22 वर्ष 4. फहीम पुत्र इरशाद अली निवासी मोहल्ला नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र लगभग 24 वर्ष को समय करीब 04.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

1. रईस उर्फ जग्गू पुत्र पीरबख्श निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा थाना कोतवाली दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र लगभग 52 वर्ष
2. राजू बिहारी उर्फ मोहम्मद आरजू पुत्र अब्दुल हयात निवासी ग्राम बूटहा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच उम्र लगभग 30 वर्ष
3. बृजेश वर्मा उर्फ मनोज पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी मोहल्ला बक्शीपुरा निकट धर्मपाल भट्ठा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र लगभग 22 वर्ष
4. फहीम पुत्र इरशाद अली निवासी मोहल्ला नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र लगभग 24 वर्ष

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण –

1. उ0नि0 दिलीप कुमार उपाध्याय
2. उ0नि0 रामजी यादव
3. हेड कांस्टेबल चंद्रकेश
4. का0 ज्वाला पाण्डेय
5. का0 अरमान अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *