संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर उद्बोधन का दिखाया गया सजीव प्रसारण

विधायक खलीलाबाद, विधायक मेंहदावल, विधायक धनघटा, डीएम, एसपी, एडीएम व सीडीओं ने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया नमन

जनप्रतिनिधिगण, डीएम, एसपी, एडीएम व सीडीओं सहित उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर ली गयी शपथ

संतकबीरनगर ।स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर शासन की मंशा के अनुसार जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया।
जनपद कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर विधायक खलीलाबाद अंकुरराज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासनिक अधिकारीगणों एवं कर्मचारियों द्वारा देखा और सुना गया। तत्पश्चात विधायक मेंहदावल द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलायी गयी।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित सगोष्ठी में जनप्रतिनिधिगणों ने अपने सम्बोधन में सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन एक विशिष्ट दिन के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना में विशिष्ट प्रयास किये जा रहे हैं। हम सभी को भी संवैधानिक मूल्यों की स्थापना एवं मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वंय को स्थापित करना चाहिए, जिससे हमारा देश निरन्तर चौमुखी विकास के पथ पर अग्रसर रह सके और एक सशक्त राष्ट्र की स्थापना में एक हम सब सजग एवं सवेंदनशील नागरिक के रूप में अपनी भूमिका दर्ज करा सकें। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों का सभी को अपने जीवन में अनुपालन करने की सलाह दी।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संविधान के उद्देशिका में निहित मूल्यों की स्थापना करना सभी अधिकारियों का प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिये। उन्होंने सभी को प्रस्तावना में निहित मूल्यों के अनुसार आचरण का अनुपालन करने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी अनुशरण पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित विधायकगण का आभार व्यक्त किया तथा उनके सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पीडी संजय नायक, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी अजय श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *