अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र में जल निगम द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी। विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर द्वारा जल निगम द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी एटा से शिकायत की गई थी। जिसका जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी को निरीक्षण करने हेतु निर्देश जारी किए जिसके चलते उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने कस्बे में बिछाई गई पानी की पाइपलाइन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता नें बताया कि अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत दी गई थी कि जल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन मानक के अनुरूप नहीं डाली गई है। जिसके चलते मौका स्थल का भौतिक रूप से खुदाई कराकर निरीक्षण किया जा रहा है
जल निगम से अभिलेख व मौके का मिलान कर जिलाधिकारी एटा को आख्या प्रेषित की जाएगी अगर अनियमिताएं पाई जाती हैं तो कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता के अलावा सूरज राठोर विधायक पुत्र अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग ललित कुमार अग्रवाल, जेई अलीगंज कृष्ण प्रताप सरल, अधिशासी अभियंता जल निगम लोकेश कुमार, अभियंता शाहिद तारिक़, सौरभ, मौजूद रहे।