कस्बे में पैदल गस्त कर ड्रोन कैमरों से छतों की जा रही निगरानी
अलीगंज। संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को देखते हुए अलीगंज पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे से कस्बे में निगरानी और पैदल गश्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर ने पुलिस बल के साथ अलीगंज कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कस्बे के कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की। वही कस्बे व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना के उद्देश्य से मोहल्ला रामप्रसाद गौड, मोहल्ला कूँचादायम खां, टपकन टोला, मोहल्ला नजफअली, मोहल्ला काजी, लुहारी दरवाजा सहित कई स्थानों पर पैदल गश्त किया।
थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई है और लगातार पैदल गश्त किया जा रहा है। हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील और मिक्स आबादी वाले इलाकों में पुलिस की गश्त की जा रही है।
इसके साथ ही पुलिस अब संदिग्धों पर नजर रख रही है और आबादी क्षेत्र की मकानों की छतों की निगरानी के लिए कस्बे भर में ड्रोन उड़ाकर मकानों की छत की गहनता से निगरानी कराई जा रही है। एस आई अवधेश दुवे रामनिवास मिश्रा शिवकुमार शाक्य लोकेश कुमार गगनदीप दिनेश कुमार भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश