पशुओं को चारे की होंगी दिक्कत, पशुपालक चिंतित
अलीगंज।थाना नयागांव क्षेत्र में पशुओं के लिए रखे चारे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने समर बेल चलकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। आप पर काबू पाने के बाद भी सब कुछ जलकर राख हो गया था।
अलीगंज क्षेत्र के नयागांव थाना के अंतर्गत ग्राम अल्हापुर में जानवरों के लिए राजपाल के खेत में रोड के किनारे रखे 25 ट्रॉली मक्का व क्वाल का चारे मे देर रात अचानक आग की लापते उठने लगी ग्रामीणों ने आग की लपटे उठता देख ग्रामीणों ने दो-तीन समर बेल चलकर आग पर काबू पाया। तब तक पूरा चारा जलकर राख हो गया।
जिनका चार रखा था उनमें से हंसराज, सुरेश चंद्र, राजपाल, राजीव, अमित, प्रदीप के रखे चेयर जल जाने से जानवरों के खाद्यान्न पर संकट पैदा हो गया है। हालात पशुओं को खिलाने के लिए चारा की संकट उत्पन्न हो गयी है। चारा के अभाव में पशुपालक पशुओं का पेट भी नहीं भर पा पाएंगे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश