जमीनी विवाद में थाना हरदी प्रभारी के ऊपर जबरन सुलह कराने का आरोप

संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच

महसी बहराइच। थाना हरदी क्षेत्र के रमुवापुर खुर्द निवासी मुबारक पुत्र हजरत दीन का आरोप है कि थाना प्रभारी हरदी बिना मौके की जांच किए जबरन सुलहनामा कराने को कह रहे हैं। मेरा घर पूर्वजों से बना हुआ है बाकी खाली जमीन पर पूर्व में कई वर्षों से 5 फिट की पक्की न्यू बनी है विपक्षी विनय कुमार का घर बगल में बना हुआ है और उनकी घर के लिए रास्ता होने के बाद भी पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों के बहकावे में आकर हमारी पुरानी न्यू को तोड़कर दूसरी रास्ता कायम करने के लिए दबिश बना रहे हैं। मुबारक ने बताया है कि जब इसकी सूचना स्थानीय थाना हरदी को लिखित में दी तो थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय बिना मौके की जांच किए विपक्षी से मिलकर रास्ता देने के लिए सुलह का दबाव बना रहे हैं और पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी ने कहा कि अगर नहीं मानोगे तो इतने मुकदमा लगा देंगे कि परेशान हो जाओगे मुबारक का कहना है कि जब हमारी थाने पर सुनवाई नहीं हुई तो मैंने पुलिस अधीक्षक बहराइच का दरवाजा खटखटाया तो पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी से स्थानीय जांच करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!